Sachin Singh :
अग़र घर बैठे खुद का हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है हम कलाकारों को । तो बाहर भागदौड़ करके ख़ुद को तकलीफ़ देने की क्या ज़रूरत ।
रही बात Offline Auditions देने की तो हमे प्रोडूक्शन्स से update आते ही आदरणीय विपुल सर् से जरूर मिलेगा।
बस अपने सब्र का बंधन बांध के रखे और ख़ुद पे काम करे ।
अग़र हमारे अंदर हुनर है तो विपुल सर् का बनाया हुआ रास्ता , हमे हमारी मंज़िल तक ज़रूर पहुचायेगा । धन्यबाद 😊🙏